Chhatishgarh : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर रेड करने गयी ED की टीम पर हमला कर दिया गया। हमला उस वक्त किया जब ED की टीम छापेमारी कर पूर्व सीएम के घर से निकल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार जब ED की टीम रेड खत्म कर बाहर निकल रही थी, तभी वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने CM अधिकारियों की कार पर पत्थर फेंक दिए। इस हमले में एक डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी की कार को भी निशाना बनाया गया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ ने CM अधिकारियों को घेर लिया और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।

बता दें कि आज यानी सोमवार को भोर में ED ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि यह घर भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल दोनों का संयुक्त निवास है, इसलिए ईडी की टीम वहां पहुंची थी। ईडी का इल्जाम है कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में ‘अवैध धन’ का लाभार्थी माना जा रहा है। ईडी सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सिर्फ भूपेश बघेल के निवास तक सीमित नहीं थी, बल्कि छत्तीसगढ़ में करीब 14-15 स्थानों पर छानबीन की गई। इसमें बघेल के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य व्यापारियों के ठिकाने भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : रांची की बिटिया सृष्टि सिंह बनेगी इच्छाधारी नागिन, कैसे-क्यों-कहां… जानें

इसे भी पढ़ें : पूर्व डीसी छवि रंजन की जेल में बिगड़ी तबीयत, रिम्स शिफ्ट

इसे भी पढ़ें : जहां-तहां गोली चलाने में माहिर PLFI का मोस्ट वांटेड उग्रवादी धराया

इसे भी पढ़ें : AIIMS यूपी का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज, बिना लोन लिए करें MBBS

इसे भी पढ़ें : “रांची-पतरातू से लेकर कोलकाता-नागपुर तक अंजाम भुगतना होगा”, कुख्यात मयंक सिंह की धमकी वायरल

Show comments
Share.
Exit mobile version