Ranchi : राजधानी रांची में एक IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में बेतरह जख्मी हुए वैन के ड्राइवर की मौत हो गयी। डोरंडा के रहने वाले ड्राइवर इमरान ने आज देर शाम इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। यहां याद दिला दें कि आज भोर में धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट के पास स्कूल वैन और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी थी। वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, वैन में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये थे। स्कॉर्पियो में पुलिस लिखा हुआ था। सुबह के वक्त यह बात वायरल हुई थी कि किसी बात को लेकर स्कूल वैन के ड्राइवर और स्कॉर्पियों के ड्राइवर के बीच बहस हो गयी। जिसके बाद वैन का ड्राइवर वैन लेकर वहां से निकल गया। पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर इमरान बेतरह जख्मी हो गया था।
वहीं, जब तफ्तीश की गयी तो खुलासा हुआ कि जोहार एकेडमी स्कूल की वैन तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गयी। इसके बाद स्कूल वैन के ड्राइवर और कार के चालक के बीच कहा-सुनी होने लगी। मामला बिगड़ता देख ड्राइवर इमरान स्कूल वैन को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा था। इसी दरम्यान पुलिस लिखी IPS की स्कॉर्पियो और वैन की भी टक्कर हो गयी। यह पूरी वारदात इलाके में लगे CCTV में कैद हो गयी है।
रांची में स्कूल वैन और IPS के स्कॉर्पियो की टक्कर में जख्मी ड्राइवर ने तोड़ा दम… देखें CCTV फुटेज#RANCHI #ranchinews #IPS #scorpio #JharkhandNews #JharkhandUpdate #jharkhand pic.twitter.com/M9fvgHsphB
— News Samvad (@newssamvaad) January 24, 2025
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस ने सुनी 2049 लोगों की फरियाद, सबसे ज्यादा शिकायत कहां से… जानें
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत ने बन रहे विधायक आवास का लिया जायजा, जल्द हैंडओवर करने का निर्देश
इसे भी पढ़ें : एक अफवाह क्या उड़ी, कई लोगों की चली गयी जान
इसे भी पढ़ें : हमले में शहीद हुए जांबाजों का बदला आज लिया : DGP
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस का इकबाल बुलंद, जंगल में घुसे जांबाजों ने दिखाया दम
इसे भी पढ़ें : CO की गाड़ी को ठोकते-ठोकते खेत में पलटी सफारी… देखें CCTV फुटेज
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ पहुंचते ही दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के मुख से निकले यह बोल… जानें क्या