Koderma (Aftab Alam) : जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही 18 साल के मोहित कुमार की मौत हो गयी। उसकी डेड बॉडी उसके ही घर के कमरे में फंदे पर लटकती हालत में मिली। मोहित कुमार BA का स्टूडेंट था। घटना के वक्त घर पर मोहित के पापा राजेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, चाचा और एक भाई मौजूद थे। मां और बड़ा भाई राजस्थान गए हुए थे। मोहित की मौत की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहित की डेड बॉडी को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

घरवालों के अनुसार Mohit बीती रात करीब 10 बजे राशन लेकर घर लौटा था। घरवालों ने उसे खाना खाने के लिए कहा, पर वह बिना खाये सीधे अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो मोहित को फंदे पर लटका पाया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी।
तफ्तीश मे यह खुलासा हुआ कि मोहित को उसकी गर्लफ्रेंड ने सारे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था। इस चलते वह परेशान था। कयास लगाये जा रहे हैं कि उसी चलते मोहित ने खुद को मिटा लिया।

यहां याद दिला दें कि बीते 11 जनवरी को मृतक Mohit के बेस्ट फ्रेंड रिशु ने की भी बॉडी भी फांसी के फंदे पर लटकती हालत में मिली थी। तफ्तीश मे खुलासा हुआ था कि इश्क के चक्कर में उसने अपनी जान गवां दी। रिशु, Mohit के पड़ोस में ही रहता था। फिलहाल, पुलिस ने मोहित का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। वहीं, मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

इसे भी पढ़ें : स्कूल वैन और IPS के स्कॉर्पियो की टक्कर में जख्मी ड्राइवर ने तोड़ा दम… देखें CCTV फुटेज

इसे भी पढ़ें : पोकलेन-हाईवा फूंक लेवी वसूलने वाला मोस्ट वांटेड धराया, SSP क्या बता गये… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version