Koderma : बैंक से रूपये निकाल घर लौट रहे एक बुजुर्ग शख्स से 48 हजार रुपये लूट लेने वाला पुलिस के हत्थे चड़ गया। इस वारदात को कोडरमा के पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया था। SDPO प्रवीण पुष्कर की देखरेख में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। गठित टीम टेक्निकल सेल और CCTV फुटेज की मदद से सबसे पहले बागीटांड़ चेक पोस्ट के पास से एक संदेही को पकड़ा गया। फुटेज में घटना में इस्तेमाल गाड़ी कैद हो गई थी।
गिरफ्तार शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, वहीं इस कांड में शामिल तीन अन्य लोगों के नाम और ठिकानों के बारे में पुलिस को सबकुछ बता दिया। इस कांड के मुख्य सरगना पंकज राव और उसके दो गुर्गे धर्मेन्द्र कुमार भारती, असलम सिद्दीकी और सकलैन को तिलैया स्टेशन के बाहर खालसा होटल के सामने से पकड़ लिया गया। इनके पास से एक मारुती स्विफ्ट कार, 21 हजार 350 रुपये, 6 मोबाइल फोन, एक नया मिक्सर ग्राइन्डर एवं लूट के पैसे से खरीदे गये नये जूते एवं नये कपड़े मिले हैं। इस कांड का खुलासा SP अनुदीप सिंह ने किया।
इसे भी पढ़ें : एक जनवरी को जाना है पहाड़ी मंदिर तो पढ़ लें यह खबर
इसे भी पढ़ें : रांची में चलेंगी 244 सिटी बसें, ई-रिक्शा पर नकेल कसने की तैयारी
इसे भी पढ़ें : दौड़ा-दौड़ा कर धरा एरिया कमांडर को, SP बोले… (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : सोमवार को डैम में डूबा धर्मेंद्र आज मिला, किस हाल में… जानें
इसे भी पढ़ें : हॉट नोरा फतेही और विद्युत जामवाल की जोड़ी मचायेगी धमाल
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को लगी चोट… देखें फोटो
इसे भी पढ़ें : नींद पूरी करना बेहद जरूरी, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना