Hazaribagh : हजारीबाग में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्मान करने वालों को आज प्रशासन ने तीखी चोट दी है। करीब 20 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। डीसी नैंसी सहाय के कानों तक यह खबर पहुंची कि सदर अंचल के नवडीहा इलाके में भू-माफियओं ने अपना खूंटा मजबूत कर लिया है। अलग-अलग जगहों पर करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्री कर लिया है। कहीं-कहीं तो शेड डालकर कमरा तक बना लिया गया है। कोई भी कुछ पूछने या रोकने-टोकने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता। डीसी ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और कब्जा करने वाले लोगों का खूंटा उखाड़ फेंकने का हुक्म अधिकारियों को दिया।

आज यानी बुधवार को 3 मजिस्ट्रेट्स की देखरेख में करीब 100 से ज्यादा फोर्स ने नवडीहा इलाके में धावा बोला। फोर्स में महिला जवानों को भी शामिल किया गया था। वहीं, मजिस्ट्रेट्स के तौर पर सदर सीओ शशि भूषण सिंह, इचाक सीओ मनोज कुमार महथा और कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार को डिप्यूट किया गया था। इन अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये बाउंड्रीवाल और कमरे पर बुलडोजर चलाया गया। इस बीच पुलिस और जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के बीच नोक-झोंक भी हुई।

कार्रवाई में हजारीबाग सदर अंचल के नवडीहा मौजा, थाना संख्या-162, खाता संख्या-47, प्लॉट संख्या-970, रकवा-14.18 एकड़ तथा प्लॉट संख्या-1092, रकवा-6.90 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया।

इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में साहिबगंज पुलिस, 15 दिनों में क्या किया… देखें

इसे भी पढ़ें : ED कर रही BJP कार्यकर्ता की तरह काम : सुप्रियो भट्टाचार्य

इसे भी पढ़ें : बिहार के शाहबाज और बीवी-बच्चों के साथ पटियाला में क्या हो गया… जानें

इसे भी पढ़ें : पत्नी का किया था क’त्ल, अब उम्र कटेगी जेल में

इसे भी पढ़ें : दो एकड़ में लगे फसल तहस-नहस… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन के साथ मायके में महापाप, 15 दिन बाद आया होश तो क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : बदनसीब बेटी : मां ने घों’टा गला, बाप ने फं’दे पर ल’टकाया

इसे भी पढ़ें : कफ सिरप बेचने के चक्कर में क्या हुआ मामा-भांजा का हाल… जानें

इसे भी पढ़ें : कार पार्किंग को लेकर भयानक बवाल, चार की गई जा’न

इसे भी पढ़ें : साइबर क्रिमिनल्स को बोकारो पुलिस की तीखी चोट

Show comments
Share.
Exit mobile version