Ranchi : CM हेमंत सोरेन का खेल के प्रति प्रेम एवं गहरे लगाव की बानगी आज फिर देखने को मिली। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मरांग गोमके जयपाल सिंह स्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी, रांची में आयोजित महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। CM हेमंत के साथ उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। CM यहां जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब एवं ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। ओडिशा वॉरियर्स ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराकर उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान CM हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ। मुख्यमंत्री भी गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों को चीयर करते हुए नजर आए।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फाइनल मुकाबला के दौरान मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम एवं आतिशबाजी का हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने आनंद उठाया। महिला हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन संस्करण का शानदार समापन हुआ।

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, अध्यक्ष हॉकी इंडिया डॉ दिलीप तिर्की, सेक्रेटरी जनरल हॉकी इंडिया भोला नाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : झारखंड में मौसम ने मा’री पलटी, फिर बढ़ी ठंड

इसे भी पढ़ें : पूरे लाव लश्कर से साथ SSP उतरे सड़क पर, क्यों और कहां… जानें

इसे भी पढ़ें : इन पांच भाइयों का सुराग देने वाले को इनाम, पनाह देने वाले को सजा का ऐलान

इसे भी पढ़ें : कल बदला रहेगा रांची का ट्रैफिक रूट, शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने जवान

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa बनेगी Heroine, मिला ऑफर

इसे भी पढ़ें : स्कूल वैन और IPS के स्कॉर्पियो की टक्कर में जख्मी ड्राइवर ने तोड़ा दम… देखें CCTV फुटेज

Show comments
Share.
Exit mobile version