Patna : बिहार में कोहरा काल बना हुआ है। गांधी सेतु पर कोहरे के चलते तीन बड़ी गाड़ियों की आपस में टक्कर गयी। ट्रक, डंपर और बस में भयंकर टक्कर हो गयी। हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास यह हादसा हुआ है। घटना बीती देर रात की है। हाजीपुर से आने और जाने वाले लेन खबर लिखे जाने तक जाम थे। इधर, दुर्घटना के चलते जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्थिति है। बाईपास होकर पटना सिटी की ओर जाने वाली छोटे वाहन ऑटो, ई रिक्शा भी प्रभावित हैं।

मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाजीपुर के तरफ एक्सीडेंट हुआ है। जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है। इसी में धीरे-धीरे गाड़ी निकल रही है। जबकि सुबह से एक भी बड़ी गाड़ी नहीं निकल पाई है। पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के चलते समय से नहीं खुल पा रही हैं। राहगीर पैदल या निजी छोटे वाहनों से रूट बदलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर गाड़ियों को हटाने की कोशिश में जुट गी है।

इसे भी पढ़ें : झारखंड में मौसम ने मा’री पलटी, फिर बढ़ी ठंड

इसे भी पढ़ें : पूरे लाव लश्कर से साथ SSP उतरे सड़क पर, क्यों और कहां… जानें

इसे भी पढ़ें : इन पांच भाइयों का सुराग देने वाले को इनाम, पनाह देने वाले को सजा का ऐलान

इसे भी पढ़ें : कल बदला रहेगा रांची का ट्रैफिक रूट, शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने जवान

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa बनेगी Heroine, मिला ऑफर

इसे भी पढ़ें : स्कूल वैन और IPS के स्कॉर्पियो की टक्कर में जख्मी ड्राइवर ने तोड़ा दम… देखें CCTV फुटेज

इसे भी पढ़ें : जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मोहित के साथ क्या हो गया… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version