Hazaribagh : हजारीबाग, झारखंड: जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में झारखंड के हजारीबाग के निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी समेत दो जवान शहीद हो गए। इस घटना में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है।
कैप्टन करमजीत, जो अपने परिवार के इकलौते बेटे थे, की शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी। वे शादी की तैयारियों के लिए 10 दिन पहले हजारीबाग आए थे, लेकिन ड्यूटी पर लौटने के बाद इस घटना का शिकार हो गए। उनके परिवार के अनुसार, 29 मार्च को हजारीबाग में शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थीं।
जैसे ही शहीद होने की खबर हजारीबाग में फैली, लोगों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरा इलाका “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। परिवार के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब कैप्टन करमजीत और उनके साथी पेट्रोलिंग कर रहे थे। बुधवार दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर के हजारीबाग स्थित उनके पैतृक घर पहुंचने की उम्मीद है।
परिवार के मित्र देवेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कैप्टन करमजीत हमेशा से सेना में जाने के लिए उत्सुक थे। उनकी शहादत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
इसे भी पढे़ं : घर का दरवाजा खोलते ही चीखने-चिल्लाने लगी मां… जानें क्यों
इसे भी पढे़ं : पहले शाम के बाद निकलने में लोग डरते थे, अब रात 11 बजे तक घूमते हैं : CM नीतीश
इसे भी पढे़ं : बम मा’र-मा’र कर धुआं-धुआं कर दिया इलाका, जानें पूरा मामला
इसे भी पढे़ं : खेत में सो रहे पति-पत्नी को का’ट डाला, मचा तहलका
इसे भी पढे़ं : चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई डुबकी