Ranchi : “मैं राहुल सिंह Kudu से उदयपुर तक फोर लेन में काम करने वाले वर्क कर्मी सबको मेरे तरफ से जोहार… जब तक मेरा आदेश न जाए तब तक आप कोई कार्य नहीं करेंगे। अगर मेरी बात को अनसुना किया जाएगा तो साइड में कोई भी रहे, ऑन द स्पॉट किए जाओगे, काम को बंद रखें। किसान-मजदूर का मैं बहुत सामान करता हूं और उम्मीद है कि आप सब मेरे खिलाफ नहीं जाएंगे।
ℝℍ ℕℍ ℕ… जोहार झारखंड”… इन धमकी भरे शब्दों के साथ कुख्तात गैंगस्टर राहुल सिंह के नाम का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राहुल सिंह के नाम से बने फेसबुक अकाउंट के स्टोरी पर यह बातें शेयर की गयी है। हालांकि इस वायरल पोस्ट में कितना दम है, इस बात का आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

यहां याद दिला दें कि गैंगस्टर राहुल सिंह के नाम पर लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं, कुछ रोज पहले राहुल सिंह सरहद पार कर परदेश पहुंच चुका है। उसने सेशल मीडिया के जरिये कुवैत में होने की बात पोस्ट की थी।

इसे भी पढ़ें : “EMI पेमेंट का वक्त आ गया है”… फोन पर बोलने वाले पांच अरेस्ट… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : JCB और हाइवा से बालू उठाव पर रोक

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet @07.01.2025 : नौ अहम एजेंडो पर लगी मुहर

इसे भी पढ़ें : बीवी गयी मायके, लॉज में इस हाल में मिला पति

इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें

इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती

इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें

इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल

इसे भी पढ़ें : कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा निशि पांडेय को पुलिस ने उठाया… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version