Patna : बिहार में धरती आज भोरे-भोर डोल उठी। भोर के करीब 6:38 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये। पटना समेत कई जिलों में यह झटका अधिकतर लोगों ने महसूस किया। भूकंप का झटका लगभग 30 सेकंड तक रहा। भूकंप के झटके पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, किशनगंज, वैशाली और अन्य शहरों में भी महसूस किये गये। सुबह का समय होने के कारण कई लोग भूकंप को समझ नहीं पाये, लेकिन जो लोग जाग गये थे, वे तुरंत घरों से बाहर भागे। भूकंप के आधे घंटे बाद भी लोग अपने घरों से बाहर ही रहे।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र तिब्बत के जिजांग इलाके में था, जो जमीन के अंदर करीब 10 किमी की गहरायी पर स्थित था। भूकंप के झटके महसूस होते ही पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि वह सुबह परिवार के साथ चाय पी रहे थे, तभी अचानक कंपन महसूस हुआ। उन्होंने छत की ओर देखा तो पंखा हिलते हुये पाया। वे समझ गये और तुरंत घर से बाहर निकल गये।

दरभंगा जिले में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये, जो लगभग 15 सेकंड तक रहे। कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे को भूकंप के बारे में बताने लगे। झटके महसूस करने वाले दीपक चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने घर में सो रहे लोगों को जगाते हुये बाहर निकलने का निर्णय लिया।

दरभंगा जिले में भी भूकंप के चलते धरती डोली है। बताया जाता है कि लगभग 15 सेकेंड तक धरती हिली। अहले सुबह कई लोगों भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग अपने घर से बाहर निकल एक दूसरे को बताने के लिए सोर मचाने लगे। हालांकि, अब तक बिहार में कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।

इधर, मंगलवार सुबह छह बजकर पैंतीस मिनट पर उत्तर बंगाल के कई जिलों में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। मंगलवार सुबह दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार के लोग भूकंप के झटकों से जाग उठे। कई लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। इतना ही नहीं, उत्तर बंगाल घूमने के दौरान भूकंप का अहसास होने पर पर्यटक भी दहशत में आ गए। हालांकि भूकंप के ये झटके बहुत जोरदार नहीं थे। भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर के पास बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस भूकंप में जान माल के नुकसान की खबर नहीं थी।

इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version