Ranchi : JSSC CGL यानी जेएसएससी सचिवालय सहायक की परीक्षा 28 जनवरी और चार फरवरी को होगी। यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में होगी। इसके लिए जेएसएससी ने पत्र जारी किया है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। इसके लिए JSSC दफ्तर में आज सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले परीक्षा वर्ष 2023 में 16 और 17 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन किसी कारण से जेएसएससी ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा को लेकर जेएसससएससी को कई जिलों ने सीट मैट्रिक्स दे दिया है। वहीं जिन जिलों ने सीट मैट्रिक्स नहीं दिया है उनमें लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह गोड्डा, लोहरदगा, देवघर एवं सरायकेला-खरसावां शामिल हैं। उन्हें सीट मैट्रिस जल्द देने को कहा गया है। शुक्रवार की बैठक में बाकी चीजों को तय कर लिया जाएगा और परीक्षा 28 जनवरी और चार फरवरी को परीक्षा ली जाएगी। इससे पहले परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2023 को परीक्षा होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा में लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इसे भी पढ़ें : रांची में दिन दहाड़े कोयला कारोबारी को ठोक डाला
इसे भी पढ़ें : फौजी पति सनका, पहली पत्नी को दे डाली भयंकर मौ*त
इसे भी पढ़ें : टीम इंडिया की केपटाउन में शानदार जीत, रचा नया इतिहास
इसे भी पढ़ें : झारखंड में नगर निगम चुनाव को लेकर HC सख्त, सरकार को दिया निर्देश… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज DC के ठिकाने से मिले 8 लाख कैश और 14 गोलियां
इसे भी पढ़ें : लैंड करने से ठीक पहले टकराई दो प्लेन, धुआं-धुआं एयरपोर्ट (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : 13 साल से फरार मोस्ट वांटेड अरेस्ट, पुलिस पार्टी पर किया था हमला
इसे भी पढ़ें : जापान में भूकंप के 155 झटकों ने मचाई तबाही, 24 मौत, 200 इमारतें खाक
इसे भी पढ़ें : अब ब्लैक होल का राज खोलेगा ISRO, कर लिया जुगाड़