News Samvad : आज (19 फरवरी) को एपल ने अपने बजट स्मार्टफोन ‘आईफोन SE 4’ को लॉन्च किया है। इस नए I-Phone की कीमत लगभग 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपए) है, और इसमें बायोनिक A18 प्रोसेसर, 8GB RAM, 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, 48MP सिंगल कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस लॉन्च इवेंट में एपल ने नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयर बड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी पेश किया।

कंपनी के CEO टिम कुक ने इस इवेंट की जानकारी अपने X पोस्ट के माध्यम से दी थी, जिसमें उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें सिल्वर रंग का एपल लोगो दिखाई दे रहा था।

कुक ने अपने पोस्ट में लिखा था, “नए फैमिली मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।” हालांकि, उन्होंने किसी विशेष प्रोडक्ट का नाम नहीं लिया, लेकिन यह संभावना जताई जा रही थी कि नया सदस्य I-Phone SE 4 होगा।

I-Phone SE 4 का डिज़ाइन और फीचर्स इसे कंपनी के अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

इसे भी पढे़ं : देश के पहले सिविलियन, जिन्होंने फाइटर जेट का लाइसेंस हासिल किया

इसे भी पढे़ं : महाकुंभ को लेकर कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट… जानें डिटेल्स

इसे भी पढे़ं : चिल्लाती-गिड़गिड़ाती रही बेटियां, पर गुंडों ने कर डाला… जानें क्या

इसे भी पढे़ं : पूजा सिंघल सहित 15 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग… देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढे़ं : झारखंड में गुटखा और पान मसाला पूरी तरह से बैन, छापेमारी शुरू

इसे भी पढे़ं : बीच सड़क कार रुकवाई, पत्नी को बेसुध कर पति का रे’ता गला और…

इसे भी पढे़ं : UAE में भी बिकेगी रिलायंस की कैम्पा

Show comments
Share.
Exit mobile version