Ranchi : कल और परसों यानी 21 और 22 सितंबर को होने वाली JSSC-CGL परीक्षा 2023 को लेकर रांची पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यह परीक्षा रांची के अलग-अलग 131 केन्द्रों में तीन पालियों में आयोजित की जायेगी। इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के रेडियस में धारा 144 यानी BNS 163 लागू रहेगी। यह निषेधाज्ञा कल और परसों भोर के पांच से रात के साढ़े आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो, इस वास्ते जिला प्रशासन तैयारी जोर-शोर से कर रही है। पूरे सहर में माइकिंग कर लोगों को जगाया जा रहा है। यदि कोई परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वयं या किसी दूसरे को नकल करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें कम से कम तीन साल की जेल होगी। साथ ही पांच लाख हर्जाना भरना होगा। वह कैंडिडेट अगर पहले भी ऐसे कार्य के लिए दंडित हो चुका है तो जेल की सजा की अवधि कम से कम 7 साल होगी। वहीं, जुर्माने की राशि 10 लाख से कम नहीं होगी।

होटल एवं लॉज मालिकों को भी चेतावनी

सभी होटल एवं लॉज मालिकों को भी इस संबंध में चेतावनी दी गयी है। उनके परिसर में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पायी जाती है तो संबंधित होटल और लॉज मालिक की संपूर्ण जिम्मेदारी होगी एवं उनके विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

आमजनों से भी अपील

जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर आमजनों से भी अपील की गयी है। जिलेवासियों से परीक्षा के संबंध में फैलाए गए किसी भी भ्रांति या बहकावे में न आने को कहा गया है। आमलोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना जिला प्रशासन को देने का निवेदन किया गया है।

इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें

इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें

इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज

इसे भी पढ़ें : एक साथ चार दोस्तों की मौ’त रुला गया सबको… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version