Ranchi : वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश नहीं रहे। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी हिचकी ली। रवि प्रकाश लंबे समय से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे। गुजरे डेढ़ महीने से मुंबई में उनका कार-टी सेल थेरेपी चल रह था। बीते करीब चार साल से रवि इस बीमारी से जूझ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में उनकी बीमारी काफी बढ़ गयी और दिमाग तक फैल गयी थी। उनके निधन की खबर उनके बेहद करीबी अविनाश दास ने X पर शेयर की है। अविनाश ने लिखा है कि “हमारे पुराने मित्र, सहकर्मी और साहस से भरे हुए पत्रकार रवि प्रकाश नहीं रहे। वह कैंसर से लड़ रहे थे। ज़िंदगी कैसे जी जाती है, हमने उनसे सीखा है। आप हमारी ज़िंदगी में हमेशा शामिल रहेंगे दोस्त। अलविदा मेरे प्यारे भाई!”

वहीं, झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने भी वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश निधन पर दुक जताया है। X पर पोस्ट कर सीएम ने लिखा कि “जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं। आप बहुत याद आएंगे रवि भाई….”

यहां याद दिला दें कि बाते सात सितंबर को अमेरिका के तटीय शहर सैन डियेगो में उन्हें वर्ल्ड लंग कैंसर कांफ्रेंस (WCLC-2024) में पेशेंट एडवोकेसी एडुकेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। रवि यह पुरस्कार पाने वाले भारत के इकलौते शख्स थे। यह अवार्ड इस लिए भी खास है क्योंकि वे खुद कैंसर के मरीज होते हुए भी कैंसर मरिजों की अवाज बने। अवार्ड लेते वक्त रवि प्रकाश ने झारखंडी आदिवासी कपड़े पहने थ। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर सरना धर्म कोड का प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें

इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें

इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज

इसे भी पढ़ें : एक साथ चार दोस्तों की मौ’त रुला गया सबको… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version