Latehar : दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की जान चली गयी। मनरे लालों में एक ट्रक का ड्राइवर 40 साल का रानू उरांव और दूसरे ट्रक के खलासी 30 साल के अंकुल कुमार कनौज शामिल है। रानू उरांव लातेहार थाना के धनकारा गांव का रहने वाला था ।जबकि अंकुल कुमार कनौज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। यह दर्दनाक हादसा आज यानी मंगलवार को लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सेन्हा गांव के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से सीमेंट लेकर एक ट्रक लातेहार की ओर आ रही थी। जबकि दूसरी ट्रक दिल्ली से ओडिशा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक मोड़ के पास ट्रकों का नियंत्रण बिगड़ा और दोनों आपस में टकरा गयी। टक्कर के बाद ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही फंस गये। घटना की फैली खबर के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के मदद से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की टीम ने सभी को एंबुलेंस के जरिये चंदवा अस्पताल भेजा। लेकिन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने रानू उरांव और अंकुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें : ADG सुमन गुप्ता ने तमाम DIG और SP के साथ की मीटिंग… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : बच्चों की तेल से मालिश के कई अद्भुत फायदे… जानें
इसे भी पढ़ें : प्रोफेशनल तरीके से हुई तफ्तीश और धरा गया मोस्ट वांटेड सुप्रीमो शैतान सिंह
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत दे रहे झारखंड में स्टार्टअप का मौका, इस रोज से भेजें Idea
इसे भी पढ़ें : कोकर के दवा दुकान में ‘गंदा धंधा’ करने वाला धराया… जानें मामला
इसे भी पढ़ें : महाकुम्भ में आखिरी अमृत स्नान पर नागा श्रद्धालुओं को देखने उमड़ा जन सैलाब
इसे भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4… जानें कहां