Sunday, 7 July, 2024 • 04:26 am

Ranchi : झारखंड के CM चंपई सोरेन ने कहा कि बेशक, घर छोटा हो बड़ा, जहां कहीं सरकारी नल लगायें गये हैं, उस नल में जल है या नहीं, इसका पता कर उसे तुरंत दुरूस्त करें, ताकि घर-घर पानी पहुंचे। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर काम समय पर पूरा करने का निर्देश CM ने दिया। घर-घर पानी पहुंचे, इसका पूरा ख्याल रखने को कहा। नये नलकूपों का काम तेजी से हो, वहीं खराब पड़े चापाकलों को तुरंत ठीक-ठाक करें। CM चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के इस मौसम में जनता को शुद्ध पानी मिलें, इसका पूरा ख्याल रखा जाये। कहीं पानी की कोई दिक्कत नहीं हो। CM चंपई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि सरायकेला-खरसावां के इंटागढ़ तथा डूडरा कमलपुर में विश्व बैंक संपोषित जलापूर्ति योजना 2023 में ली गई थी, परंतु एजेंसी की लापरवाही की वजह से यह योजना पूरी नहीं हो सकी, एजेंसी पर कार्रवाई कर इस योजना को पूरा कराने का निर्दश दिया। CM चंपई सोरेन आज झारखंड मंत्रालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के काम की समीक्षा कर रहे थे।

शिकायतों का तुरंत निराकरण करें

CM चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्दश दिया कि बीते कुछ दिनों से पानी नहीं मिलने को लेकर शहर से लेकर गांव-देहात तक से कंप्लेन आई है। लोगों का कोसों दूर तक पैदल जाकर पानी लाने की बात सामने आई है। ऐसी शिकायत जिस इलाके से आये, वहां जाकर तुरंत इसका समाधान हर हाल में करें। CM ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर कुछ ऐसे पहाड़ हैं, जहां से झरना गिरता है, उन जगहों को चिंहित कर पानी की दिक्कत को दूर करें।

शौचालय निर्माण योजना को अबुआ आवास से जोड़ें

CM चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण योजना को अबुआ आवास योजना से जोड़ें। शौचालय निर्माण के लिए मात्र 12 हजार रुपए राशि दी जाती है, इतनी राशि में बेहतर शौचालय बनाया जा सकता है या नही, इस बात की भी समीक्षा होनी चाहिये। सरकार अबुआ आवास के लाभुकों को एक बेहतर शौचालय देने के लिए प्रतिबद्ध है। CM ने गोबरगैस प्लांट की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ग्रामीणों को गोबरगैस प्लांट के फायदे की जानकारी उन तक पहुंचायें।

ये रहे मौजूद

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल० खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, तेजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, अभियंता प्रमुख ब्रजनंदन कुमार, मुख्य अभियंता, मुख्यालय शिशिर कुमार सोरेन सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : बिहार के 24 जिलों में बारिश, 10 में लू का अलर्ट

इसे भी पढ़ें : CM चंपई सोरेन ने शिक्षक नियुक्ति के लिए दी दो डेड लाइन… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version