Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दावा किया कि सरकार जल्द ही नयी नियोजन नीति लाएगी। मंत्री ने कहा कि गुजरे चार सालों से सरकार लगातार नियुक्तियां कर रही है। खाली पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। सरकार जनहित में काम भी कर रही है। मंत्री भोक्ता सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सदन में भाजपा विधायकों द्वारा नियोजन नीति के लिए उठाए मसले पर भोक्ता ने कहा कि विपक्ष सरकार द्वारा दी गई नौकरियों को अपना बता रहा है। यदि ऐसा ही है तो अपने समय में ही वह नियुक्ति पत्र बांट देता। वे जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं। सत्ता से बाहर रहने के कारण विपक्ष बौखलाहट में है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही नयी नियोजन नीति लाएगी। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

नियोजन नीति पर भागती रही सरकार : भानु प्रताप

सदन के बाहर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा ने सदन में युवाओं का विषय उठाया, उनके लिए नियोजन नीति पर सवाल पूछे लेकिन सरकार भागती नजर आयी। पिछले चार सालों में 800 से भी कम नियुक्तियां इस सरकार में हुई। सरकार के मुताबिक हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देना था। इस हिसाब से 20 लाख को नौकरी अबतक देनी थी। पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं करने की लिखित सूचना सदन में आयी है। सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती तीन माह में ही शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन जो सूचना अब सरकार ने दी है, उससे लगता है कि लाखों पारा शिक्षकों की भावनाओं के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया।

इसे भी पढ़ें : कारोबारी जय सिंघानिया के ठिकानों पर IT की दबिश

इसे भी पढ़ें : बच्चियों को पढ़ाएंगे, इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे : सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें : झारखंड में युवाओं को मिलेगी नौकरी, 456 करोड़ इंवेस्टमेंट का हुआ MOU

Show comments
Share.
Exit mobile version