Sahebganj : अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर CBI की टीम ने छापेमारी की। आज यानी मंगलवार को दिन के करीब सवा 11 बजे CBI की टीम साहिबगंज के शोभनपुरभट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पर पहुंची। वहां कई लोगों से पूछताछ की। पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। इस मामले की जांच के दौरान ईडी का गवाह विजय हांसदा बयान से मुकर गया था। विजय हांसदा का कहना था कि उस पर दबाव डालकर बयान लिया गया था। दबाव डालने वालों में दाहू यादव की नाम उछलकर सामने आया था।

ईडी के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने दाहू यादव के घर पर रेड की है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई दाहू यादव के बथान में कुछ कागजात व दस्तावेजों सहित कई मामले में दाहू के पिता पशुपति यादव से पूछताछ कर रही थी।

इसे भी पढ़ें : कारोबारी जय सिंघानिया के ठिकानों पर IT की दबिश

इसे भी पढ़ें : बच्चियों को पढ़ाएंगे, इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे : सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें : झारखंड में युवाओं को मिलेगी नौकरी, 456 करोड़ इंवेस्टमेंट का हुआ MOU

इसे भी पढ़ें : युवती के साथ तीन महिला TTE की गुंडई… देखें वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ें : महज एक इंफॉर्मेशन पर धरा गये 5 शातिर चोर

इसे भी पढ़ें : मोदी ने दी गारंटी, तीसरी पारी में देश को बनाउंगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत

Show comments
Share.
Exit mobile version