Patna : बिहार में MLA तेज प्रताप यादव का होली समारोह में पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। इस बीच, वर्दी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी पर अब गाज गिरी है। पटना के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को MLA तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है। पटना एसएसपी ऑफिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, “सोशल मीडिया पर वायरल विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक (सिपाही) दीपक कुमार के डांस (नाचने) एवं इनके द्वारा आम स्थान पर वर्दी में नाच (डांस) करने की बात संज्ञान में आने पर, अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र, क्लोज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया।”

इधर, इस मामले के तूल पकड़ने पर MLA तेजप्रताप ने नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए कुछ मीडिया को भी दोषी बताया है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बुरा न मानो होली है… आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी भाजपा और आरएसएस के साथ ही इनकी कुछ मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना ही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।”

इसे भी पढ़ें : पत्नी गयी मायके, घर में मिली पति और तीन बेटियों की ला’श, मचा तहलका

इसे भी पढ़ें : अलर्ट मोड में है पुलिस, जनता उमंग से मनायेगी होली : SSP चंदन सिन्हा

इसे भी पढ़ें : बदलते मौसम में बालों के झड़ने से बचाने के लिए 5 फलों का करें सेवन!

Show comments
Share.
Exit mobile version