News Samvad : अब उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। PM नरेंद्र मोदी ने आज ‘पीएम सूर्य घर’ योजना का ऐलान किया है। PM ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर की। उन्होंने कहा, ‘‘सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ शुरू कर रहे हैं।’’ 75 हजार करोड़ से ज्यादा की इस परियोजना का लक्ष्य 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। PM ने कहा बिजली बिल कम होने से लोगों की आय बढ़ेगी।

PM ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे ‘पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन’ पर आवेदन करके ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ को मजबूत करें।

ऐसे करे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन 

  • आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर (National Portal for Rooftop Solar) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन करते ही अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसपर जाकर लॉगिन करना है और जरूरी जानकारी जैसे इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपलोड कर आपको सब्मिट कर देना है।
  • इसके बाद सरकार की तरफ से उन रजिस्टर्ड विक्रेताओं की लिस्ट मिल जाएगी, जो आपके इलाके में उपलब्ध हैं।
    लिस्ट में विक्रेता को सिलेक्ट करने के बाद आवेदन अप्रूवल के लिए DISCOM के पास पहुंच जायेगा।
  • जैसे ही DISCOM की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है, सोलर प्लांट लगवा सकेंगे। जैसे ही सोलर प्लांट इंस्टाल हो जाता है, प्लांट की डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्मिट करनी है, और नेट मीटर के लिए अप्लाई करना है।
  • पोर्टल के जरिये ही बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसेल्ड चेक सब्मिट करना होगा। कुछ ही दिनों में सरकार की तरफ से मिलने वाला फायदा पहुंच जायेगा।

इन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

  • सूर्योदय योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय एक या डेढ़ लाख रुपये से कम है।
  • आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना जरूरी है
  • जिन लोगों का खुद का घर है
  • वहीं, जो लोग टैक्स भरते हैं वो पात्र नहीं होंगे
  • जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं या किसी के परिवार में कोई सरकारी अफसर है, तो वो भी इस योजना के लिए योग्य नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें : बिहार में येलो अलर्ट, बारिश के साथ ओलावृष्टि… जानें कब और कहां

Show comments
Share.
Exit mobile version