Patna : आने वाले दो रोज बिहार में बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज यानी मंगलवार को भी बिहार के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पटना सहित 24 जिलों में आज बारिश और ठनका का अलर्ट जारी हुआ है। इनमें 14 ऐसे जिले हैं, जहां बर्फबारी यानी ओलावृष्टि हो सकती है। किसानों को खास तौर पर सावधान रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पूर्वा और पछुआ हवाओं के एक साथ चलने से और आद्रता यानि कि हवा में नमी बढ़ सकती है। इस चलते आज से 15 फरवरी तक राज्य में विशेष कर दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (15-50 मिलीमीटर) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 13 फरवरी से 14 फरवरी के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ ठनका भी गिर सकता है। इस दौरान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
इन जिलों के लिए का जारी हुआ अलर्ट
आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमूई में व्रजपात होने की संभावना है। वहीं बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, पटना, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और गया में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनी रहेगी। पटना में दोपहर बाद बारिश जैसी स्थिति बनेगी। इस दौरान बिहार में दिन तापमान 24 से 26°C और रात्रि का तापमान 12 से 14°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
इसे भी पढ़ें : बिहार में विधायकों को एकजुट करने में जुटी पार्टियां
इसे भी पढ़ें : सड़क पर उतरे हजारों गुस्साए किसान, धारा 144 लागू… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : माशूका की शादी फिक्स हो गई, फिर अविनाश ने जो किया… देखें
इसे भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी को लेकर सीएम चंपाई का बड़ा ऐलान… जानें