Ranchi : रांची पुलिस ने दो बड़े क्रिमिनल्स को दबोचा है। इनमें राजधानी रांची के जाने-माने चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह को मौत के घाट उतारने वाला राशिद अंसारी और छोटू गद्दी के भाई की जान लेने का संदेही गुनहगार चिंकु देवा उर्फ समद मेराज शामिल हैं। दोनों को पुलिस लंबे अरसे से खोज रही थी। इस बात का खुलासा आज DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने किया।

पुलिस कप्तान ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को धरा गया है। गिरफ्तार राशिद अंसारी को नरेंद्र सिंह की हत्या मामले में कोर्ट दोषी करार दे चुकी है। वहीं, उसे उम्रकैद और 10 हजार रुपये हर्जाना की सजा भी सुना चुकी है। चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का मर्डर पांच अक्टूबर 2018 में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोसपा टावर में कर दिया गया था। साथ ही तीन लाख रुपये की डकैती कर ली गयी थी। 11 अपराधियों ने मिलकर इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। बाकी अपराधी जेल में हैं। राशिद अंसारी फरार था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। राशिद अंसारी अब अपनी बाकी की जिंदगी जेल में काटेगा।

वहीं, DIG सह पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा ने बताया कि साल 2022 के आर्म्स एक्ट का फरार संदेही गुनहगार चिंकु देवा उर्फ समद मेराज भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। चिंकु पर छोटू गद्दी के भाई की हत्या का भी इल्जाम है। छोटू गद्दी के भाई की हत्या साल 2013 में की गयी थी।

इन अपराधियों को दबोचने में हटिया DSP प्रमोद कुमार मिश्रा, डोरंडा थानेदार इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, सब इंस्पेक्टर रितेश पांडेय, पवन कुमार यादव और संतोष कुमार रजक की सराहनीय भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें : “EMI पेमेंट का वक्त आ गया है”… फोन पर बोलने वाले पांच अरेस्ट… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल

इसे भी पढ़ें : कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा निशि पांडेय को पुलिस ने उठाया… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : “मेरी बात को अनसुना किया तो ऑन द स्पॉट…”, कुख्यात राहुल सिंह का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : डेढ़ महीने पहले गुजर गया जवान बेटा, अब घर में हुआ एक और कांड… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version