Ranchi : राजधानी रांची की पुलिस ने TSPC संगठन के मोस्ट वांटेड उग्रवादी एरिया कमांडर विक्रांत को गिरफ्तार किया है। विक्रांत का असली नाम संजीत गिरी उर्फ सजीत दास है। उसके साथ ही संगठन के लिये अन्य काम करने वाला मनी कुमार भी धरा गया। पुलिस ने गिरफ्तार विक्रांत के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोलियां, एक स्कूटी, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है। वहीं, मनी कुमार के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल और राउटर सहित कई सामान बरामद किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज DIG सह रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने किया।

DIG सह SSP ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा स्थित एक क्रशर प्लांट के आसपास 3-4 उग्रवादी बाइक-स्कूटी से घूम रहे हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर रुरल SP सुमित कुमार के नेतृत्व और सिल्ली DSP अनुज उरांव की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर धावा बोला और मोस्ट वांटेड उग्रवादी एरिया कमांडर विक्रांत को धर दबोचा। विक्रांत वहां कांड करने से पहले रेकी करने पहुंचा था। पुलिस को दिये अपने बयान में विक्रांत ने कई खुलासे किये। उसने बताया कि रांची-रामगढ़ के व्यवसायी, जमीन कारोबारी, ईंट्टा भट्टा कारोबारी और क्रशर संचालकों से वाट्सएप के जरिये कई दफा रंगरदारी मांग चुका है। वहीं, अगला टारगेट गुंजा का क्रशर प्लांट था। उसने कबूल किया कि बीते आठ जनवरी को ओरमांझी के गुंजा गांव स्थित NEPL क्रशर प्लांट में एक पोकलेन और एक हाईवा को फूंकने और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारधाड़ एवं फायरिंग करने के पीछे भी इसका ही हाथ था। उसने यह भी बताया कि संगठन के लोग रंगदारी मांगने के वास्ते राउटर, जंगी एप, वाट्सएप एवं अन्य सोशल साईट का इस्तेमाल करते हैं।

गिरफ्तार संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरी उर्फ संजीत दास उर्फ विक्रान्त जी के बयान के आधार पर मनी कुमार को अरेस्ट किया गया। हजारबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला मनी कुमार TSPC के लिए पर्चा बनाने का काम करता है। गिरफ्तार विक्रांत के खिलाफ हजारीबाग के केरेडारी थाना में दो संगीन मामले दर्ज हैं। इन दोनों को धर दबोचने में सिल्ली DSP अनुज उरांव, ओरमांझी थानेदार इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी, एसआई नितिश कुमार, सतीश कुमार, सिपाही रघुवंश यादव और हरि साव की सराहनीय भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें : मोकामा में तहलका मचाने के बाद ‘छोटे सरकार’ ने कर दिया सरेंडर

Show comments
Share.
Exit mobile version