Ranchi : राजधानी रांची से सटे खलारी में बेफौफ अपराधियों ने तीन हाईवा को फूंक डाला। आज यानी रविवार को भोरे-भोर करीब तीन बजे इस दुस्साहसिक घटना को खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित निर्मल चौक पर अंजाम दिया गया। हाईवा के ड्राइवरों ने बताया कि वे लोग टंडवा NTPC से फ्लाई एश लोड कर रांची की ओर जा रहे थे। खलारी घाटी के पास छह हथियार बंद अपराधियों ने गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद कनपटी पर बंदूक सटाया और निर्मल चौक पर चलने के लिए कहा। निर्मल चौक आने पर अपराधियों ने ड्राइवरों और लोकल लोगों के साथ मारधाड़ शुरू कर दी। लोहे के रॉड से सभी पर वार कर जख्मी कर दिया गया। अपराधी लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे। अपराधी अपने आप को आलोक गिरोह का सदस्य बता रहे थे। अपराधियों ने वहां लाई गई दो फ्लाई ऐश की गाड़ियों के साथ एक अन्य गिट्टी लदे हाईवा वाहन को झटके में फूंक डाला।

इधर, वारदात की फैली खबर के बाद खलारी थानेदार विजय कुमार सिंह, मैक्लुस्कीगंज थानेदार गोविंद कुमार, बुढ़मू थानेदार रितेश महतो, पिपरवार थानेदार प्रशांत कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी।

इसे भी पढ़ें : हटिया विस सीट से चुनाव लड़ने वाला ओम प्रकाश गुप्ता अरेस्ट… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से नवाजे गये मशहूर डॉ यूएस वर्मा

इसे भी पढ़ें : जब अचानक मेधा डेयरी प्लांट पहुंची मंत्री शिल्पी, क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : आग ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, फिर खुद खाई में जा गिरी

इसे भी पढ़ें : एक टक्कर और 40 गाड़ियां राख, चीख-चीत्कार से दहल उठा इलाका

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश की माशूका पम्मी को मिली बेल

इसे भी पढ़ें : झारखंड में दो रोज छाया रहेगा घना कोहरा, कब-कब… जानें

इसे भी पढ़ें : रातों-रात बर्बाद हो गया एक किसान… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : संत जेवियर्स कालेज के फादर ने युवाओं के लिये खोल दिये बेहतरीन रास्ते… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : मंत्री इरफान

इसे भी पढ़ें : RJD के बाहुबली MLA के भाई के घर रेड, मिले चौंकाने वाले सामान

Show comments
Share.
Exit mobile version