Palamu : उटपटांग बातें और लेनदेन के लफड़े को लेकर मो. ईमामुद्दीन को मौत की नींद सुला दिया गया। भरे बाजार में बीते कल गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। वारदात के महज तीन घंटे बाद सदेही गुनहगार मुमताज अहमद उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल 7.65 एमएम की एक देशी पिस्टल, दो मैग्जिन और आठ जिंदा गोली जब्त की गयी है। साथ ही घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, दस्तावेज, मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस बात का खुलासा आज पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने किया।

SP रिष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि मो. ईमामुद्दीन की हत्या के बाद हत्यारे को पकड़ने के लिये हुसैनाबाद के SDPO एस मोहम्मद याकूब की देखरेख में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही गुनहगार मुमताज अहमद उर्फ लड्डू को धर दबोचा। उसे जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लड्डू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में लड्डू ने बताया कि मो. इमामुद्दीन उसके साथ उटपटांग बातें करता था और धमकी देता था। दोनों के बीच लेनदेन का लफड़ा था। मो. इमामुद्दीन लेबर सप्लाई का काम करता था। उसने मुमताज को क्रेन ऑपरेटर की नौकरी सूरत में दिलवायी थी। SP ने बताया कि हत्या से एक घंटा पहले पुराने मामले को लेकर बाजार में मो. इमामुद्दीन और मुमताज अहमद के बीच विवाद हुआ था। विवाद के तुरंत बाद मुमताज घर जाकर पिस्टल ले आया और फिर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर इमामुद्दीन की हत्या कर दी।

संदेही गुनहगार मुमताज उर्फ लड्डू को दबोचने में SDPO के अलावा ट्रेनी DSP राजीव रंजन, हुसैनाबाद थानेदार सोनू कुमार चौधरी, हैदरनगर थानेदार अफजल अंसारी, मोहम्मदगंज थानेदार मुकेश कुमार सिंह, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, एसआई विवेक कुमार, रोहित चौहान, अमर सिंह, आदित्य प्रसाद, रमण यादव और अन्नत कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

इसे भी पढ़ें : भगदड़ के बाद महाकुंभ पहुंचे CM योगी, साधु-संतो से मिल क्या बोले… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version