रांची, 31 मार्च। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी स्थित जनजातीय संग्रहालय के निकट मंगलवार को राउंड टेबल इंडिया एवं रांची जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से तैयार किए गए सीएम किचन का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी व्यक्ति को भोजन की समस्या नहीं होगी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में तत्काल सीएम किचन एवं कम्युनिटी किचन की शुरुआत के लिए थानों सहित विभिन्न संस्थानों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलों में कम्युनिटी किचन की स्थापना होने से दिहाड़ी मजदूरों सहित गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने सीएम किचन में तैयार किए गए भोजन पैकेट के वितरण के लिए मोबाइल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सीएम किचन का पूरा जायजा लिया, खाने का पैकेट देखा एवं स्वयं भोजन को चखा। मुख्यमंत्री ने सीएम किचन में कार्यरत कर्मियों से बातें की। मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया।

किसी भी व्यक्ति की मृत्यु भूख से न हो यह सुनिश्चित करना हम सभी का परम कर्तव्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से पूरे देश में मानव जीवन के लिए बड़ी संकट उत्पन्न हुई है। इस विकट परिस्थिति में राज्य के गरीब, असहाय, मजदूर आदि लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु भूख से न हो यह सुनिश्चित करना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राउंड टेबल इंडिया एवं रांची जिला प्रशासन द्वारा रांची एवं आसपास क्षेत्र के 5 हजार गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का पैकेट देकर उनकी मदद करने के लिए सीएम किचन का शुभारंभ किया जा रहा है। राउंड टेबल इंडिया द्वारा लोगों को यहां पर बैठा कर खाना खिलाने की भी बेहतर व्यवस्था की गई है।

फूड पैकेट की नि:शुल्क होम डिलीवरी की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए राज्य की जनता को राहत देने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्तर से आवश्यक कदम उठाए हैं। सीएम किचन एवं कम्युनिटी किचन के माध्यम से नि:शुल्क फूड पैकेट की होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं तथा मोबाइल वैन इत्यादि गाड़ियों से जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राउंड टेबल इंडिया समूह के लोगों ने बेहतरीन काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में कई सामाजिक संगठनों ने इस आपदा की घड़ी में अपना पूरा सहयोग किया है, जो प्रशंसा के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने संयम बरतने की अपील की

मुख्यमंत्री  ने राज्य की जनता से हतोत्साहित नहीं होने और अपने घरों में सुरक्षित रहकर संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा तंत्र आपकी सुविधा एवं सेवा के लिए कार्यरत है। किसी भी व्यक्ति को खाने और रहने में कोई दिक्कत न हो यह संकल्प सरकार ने ले रखा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने में आप अपना पूरा सहयोग दें। आप घर में रहें और सुरक्षित रहें।

दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी हुई बात, जो जहां है उन्हें वहीं मदद मिलेगी

मुख्यमंत्री  ने कहा कि झारखंड के वैसे लोग जो दूसरे राज्यों में रह गए हैं उन्हें उसी राज्य के सरकार द्वारा मदद मिलेगी। दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के भाइयों-बहनों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार देश के विभिन्न राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भरोसा दिलाया है कि जो जहां है वहीं रुकेंगे उन्हें किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी सारी सुविधा उपलब्ध होगी।

जांच से डरे नहीं, जांच कराएं और सुरक्षित रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो बाहर से आते हैं उनका जांच होना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता जांच से डरे नहीं इसके लिए उन्हें जागरूक करें। किसी भी व्यक्ति में किसी भी तरह का वैसा लक्षण जो कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण के दायरे में आता है उसका जांच अवश्य कराएं। आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथों में हैं जांच कराएं और सुरक्षित रहें।

Show comments
Share.
Exit mobile version