Ranchi : राजधानी रांची की पुलिस ने अमन साहू गैंग के तीन अपराधियों को बीती रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सिकिदरी थाना क्षेत्र का अजय सिंह, रातू थाना क्षेत्र का समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली और मांडर थाना क्षेत्र का वसीम अंसारी शामिल है। इन लोगों पास से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो गोली, दो देशी कट्टा, दो गोली और एक बाइक जब्त किया गया है।

DSP अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि सात मार्च को कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा के ऊपर फायरिंग की गई थी। इसके बाद रांची पुलिस ने कई टीमों का गठन कर संगठित अपराधियों के खिलाफ एक साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अमन साहू गैंग के तीन सदस्यों को अवैध हथियार एवं गोली के साथ पकड़ा गया है, पकड़े गए सभी अपराधकर्मियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।

DSP ने बताया कि अजय सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली पर पूर्व से तीन से अधिक मामले दर्ज है। वसीम अंसारी के खिलाफ विभिन्न थानों में चार मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, क्या बोले… जानें

इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर के बाद अमन साहू गैंग का नया BOSS कौन… जानें

इसे भी पढ़ें : होली में NONVEG खाने वाले रहें अलर्ट, देसी मुर्गी के नाम पर बिक रहा…

इसे भी पढ़ें : अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई ने किया दावा… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : सिगरेट का पैसा मांगने पर हुआ लफड़ा, फिर दुकानदार की बीवी पर चला दी गो’ली

इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस का इकबाल बुलंद, आतंक की गाथा लिखने वाले का खतरनाक अंत

इसे भी पढ़ें : “रांची-पतरातू से लेकर कोलकाता-नागपुर तक अंजाम भुगतना होगा”, कुख्यात मयंक सिंह की धमकी वायरल

इसे भी पढ़ें : आज आदिवासी समाज को एकजुट होने की जरूरत : CM हेमंत सोरेन

Show comments
Share.
Exit mobile version