तिनसुकिया (असम)। असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उग्रवादी संगठन एनएससीएन (आईएम) के दो नाबालिग कैडरों को गिरफ्तार किया गया। बाद में उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।

सहारा इंडिया को बड़ा झटका, जानें! कोर्ट ने क्या कहा

सेना सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनसे की गयी पूछताछ के आधार पर अरुणाचल प्रदेश के नामचिक इलाके से हथियारों की बड़ी खेप बरामद किया गया। पकड़े गए कैडरों की पहचान जंगेग सेन खोचा (16) और नागलेट नंगपा (13) के रूप में की गई है।

अलर्ट : समय से पहले स्कूलों में हो सकती है गर्मी छुट्टी

तिनसुकिया पुलिस और सेना द्वारा पकड़े गए कैडरों के पास से दो एचके सिरिज की राइफल, दो आईडी, 283 राउंड जिंदा कारतूस, तीन एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एनएससीएन (आईएम) के दोनों कैडरों को बीती रात तिनसुकिया के न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन से तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ के डीआईजी जिगमिक दोलै और तिनसुकिया के एएसपी रिपुंजय काकोती ने एक अभियान चलाकर दोनों किशारों को पकड़ा और अरुणाचल के घने जंगल में छुपाए गए इन हथियारों की खेप को बरामद किया गया। दोनों से तिनसुकिया पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version