Khunti : खूंटी के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। पहले तो गजराज सिर्फ गांव-देहात में ही जान-माल को नुकसान पहुंचाते थे, पर वे शहरों में भी आतंक मचाने लगे हैं। आज यानी बुधवार को भोरे भोर जंगली हाथियों ने तोरपा प्रखंड मुख्यालय स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट के बाउंड्री वाल और बैकुंड षाड़ंगी की बारी दीवार को तोड़ दिया। गनीमत रही कि कोई उनकी चपेट में नहीं आया।
बताया गया कि कुछ लोग दो-तीन जंगली हाथी तोरपा की ओर आ गये। ये हाथी बैकुंठ षाड़ंगी की दीवार को तोड़ते हुए हिल चौक स्थित संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल में घुस गये और उत्तर दिशा की ओर बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए बांसटोली की ओर निकल गये।
तोरपा, कर्रा सहित अन्य प्रखंडों में जंगली हाथियों के आतंक आ आलम यह है कि शाम होने के बाद ही गांव-देहात के लोग घरों में दुबक जाते हैं। हर ओर सन्नाटा पसर जाता है। सुबह सैर-सपाटे में निकलने वालों ने भी घरों से निकलना बंद कर दिया है। यहां याद दिला दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही हाथियों ने कर्रा प्रखंड के केदली और छोटा केदली गांव में दो लागों को कुचल कर मार डाला था।
इसे भी पढ़ें : “EMI पेमेंट का वक्त आ गया है”… फोन पर बोलने वाले पांच अरेस्ट… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : JCB और हाइवा से बालू उठाव पर रोक
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet @07.01.2025 : नौ अहम एजेंडो पर लगी मुहर
इसे भी पढ़ें : बीवी गयी मायके, लॉज में इस हाल में मिला पति
इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती
इसे भी पढ़ें : बेल ठुकराकर जेल गये प्रशांत किशोर, बोल गये बड़ी बात… जानें
इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल