प्रयागराज। प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी ) के वैज्ञानिक अब जल्द ऐसी मशीन तैयार करने वाले है, जिससे आपको घर बैठे 20 सेकेंड में कोविड जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी और इसकी लागत भी करीब 100 रुपये के आसपास आएगी. इसके लिए MNIT के वैज्ञानिक तैयारी में जुट गये हैं.
डीप एक्स डिवाइस से लैस हाईटेक फोल्डिंग पोर्टेबल मशीन को बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी से एमएनआईटी के मेकैनिकल ब्रांच को 52 लाख की ग्रांट मिली है. अब जल्द लोगों को ये मशीन कोविड की जांच में मदद के लिए तयार हो जाएगी.
मशीन कैसे करेगी काम
यह मशीन एक्स-रे स्कैन से कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान कर लेगी. डीप एक्स डिवाइस के सॉफ्टवेयर को पोर्टेबल एक्स-रे स्कैनर से जोड़कर बारीकी से जांच करेगी. पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जुड़कर यह सॉफ्टवेयर संक्रमित व्यक्ति के फेफड़े को स्कैन कर अपलोड हुई एक्स-रे से मिलान करेगा.
इन सब चीजों की जांच के लिए मशीन 20 सेकेंड का वक्त लेगी और यह सब पूरी जांच के लिए करीब 100 रुपये का खर्च आएगा और व्यक्ति को कोरोना की जांच रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी. यह मशीन इतनी छोटी है कि इसको किसी छोटे सूटकेस में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
मशीन को बनाने में है लगी है पांच सदस्यीय टीम
डीप एक्स डिवाइस से लैस हाईटेक फोल्डिंग पोर्टेबल मशीन को बनाने के लिए एमएनआईटी की 5 सदस्यीय टीम काम कर रही है. मैकेनिकल ब्रांच के प्रो0 मुकुल शुक्ला, डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग की डॉ सजिता, डॉक्टर नवजोत सिंह, और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक गुप्ता इस प्रोजेक्ट में जोर शोर से लगे हैं.
पूरे देश में कोविड-19 से लाखों लोगों की मौत हुई और इससे लोग डरे भी हुए हैं, हालांकि कोविड का असर कम ज़रूर हुआ है लेकिन कोरोना से जंग अभी भी जारी है. इसके लिए इन वैज्ञानिकों का प्रयास लोगों की मदद जरूर करेगा.