रांची। रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में नक्सली संगठन की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसके साथ ही गांव के ही रहने वाले रामपाल सिंह के घर के बाहर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) संगठन के नाम से पोस्टर चिपकाया गया है। हाथ से लिखे इस पोस्टर को राम पाल सिंह के घर पर लगाया गया है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाकर धमकी देने के बाद पूरा परिवार दहशत में है।

पोस्टर लगने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टर में है लिखा है कि उत्तरी दक्षिणी छोटानागपुर मैनेज नहीं करने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा एके 47 की गोली खाओगे। पोस्टर खलील जी के नाम से जारी की गई गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में चान्हो थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल से बड़ी संख्या में खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रामपाल का पूरा परिवार दशहत में है। रामपाल सिंह को दो अक्टूबर से ही धमकी मिल रही थी। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version