शिमला: पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने शिमला में अपने घर में खुदकुशी कर ली है. कुमार डीजीपी और सीबीआई के प्रमुख भी रह चुके हैं. शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से लेकर जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर रहे. इसके बाद उन्हें सीबीआई का चीफ नियुक्त किया गया. इस पद पर अश्विनी कुमार 2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010 तक रहे.

इसके बाद उन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

इस पद पर अश्विनी कुमार जुलाई 2013 से दिसंबर 2013 तक रहे.

Show comments
Share.
Exit mobile version