हिमाचल। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा हिमाचल पंजाब सीमा बिलासपुर जिला के स्वारघाट के गरा मोड़ पर हुआ है. सूचना के बाद स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार, स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं. बस संख्या PB01A 9912 में 45 सवारियां सवार थीं. यह बस मनाली से अमृतसर जा रही थी. जब यह बस स्वारघाट के नजदीक गरामौडा पहुंची तो अचानक नियंत्रण खोने से सड़क पर पलट गई. इससे कई सवारियां घायल हो गईं.

बताया जा रहा है कि इस पंजाब नंबर की बस के पलट जाने के बाद एक 20 से 25 साल की लड़की सड़क किनारे अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, इसी समय पीछे से तेज गति से आ रही एक अन्य टूरिस्ट बस संख्या DL1PD 0404 भी नियंत्रण खोने से हवा में लटक गई.

फोन पर बात कर रही थी लड़की बस की चपेट में आई, मौत

दिल्ली की बस की चपेट में आने से फोन पर बात कर रही लड़की की मौके पर ही मौत होने की सूचना है, जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक के अस्पताल एफआरयू नालागढ़ व पंजाब के अस्पताल ले जाया गया है. इस बस में भी करीब 45 सवारियां बैठी थीं. यह दिल्ली नंबर की बस मनाली से दिल्ली लौट रही थी. हालांकि इस बस में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. स्वारघाट थाना पुलिस प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

बिलासपुर के गंभरोल पुल के पास पलटी कार, एक की मौत 

बिलासपुर के गंभरोल पुल के पास एक और दुर्घटना हो गई. यहां मनाली से न्यू ईयर का जश्न मनाकर लौट रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित गंभरोल पुल के समीप कार ट्रक से टकरा गई. इस सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है.

Show comments
Share.
Exit mobile version