मुंबई | महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलत नीतियों का नतीजा है। पंडित नेहरू के कारण की देश के संविधान में जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान के तहत अनुच्छेद-370 और 35ए को जोड़ा गया था।
विनोद तावड़े सोमवार को ठाणे शहर स्थित केबीपी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम ‘कॉफ़ी विद यू’ को संबोधित कर रहे थे। तावड़े ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। उनके विचार भी सुने।
कार्यक्रम में भाजपा विधायक संजय लकर, भाजपा शहर अध्यक्ष संदीप लेले, पार्षद नारायण पवार, भारत चव्हाण और कॉलेज के निदेशक सचिन मोरे समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
तावड़े ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की वजह से जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद-370 लागू की गई और शेख अब्दुल्ला को प्रधानमंत्री का दर्जा देना पड़ा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति ने इन समस्याओं से मुक्ति दिला दी। इसके कारण घाटी में आतंकवाद का बोलबाला कम हुआ है। प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हुआ है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत आना बहुत बड़ी घटना मानी जाती थी, लेकिन मोदी के कारण आज अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को भी अपने चुनाव प्रचार के लिए भारतीय प्रधानमंत्री की मदद की जरूरत पड़ रही है। यह देश के लिए सम्मान की बात है।
एक छात्रा के सवाल पर तावड़े ने बताया कि जो विधार्थी कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स भी कर रहे हैं, उनको सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
Show
comments