नई दिल्ली। कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट में सीमित आवाजाही पर चीफ जस्टिस एस.ए. बोब्डे ने पत्रकारों से बात की। चीफ जस्टिस ने कहा कि फिलहाल एहतियाती उपाय में ढील नहीं बरत सकते हैं। अभी कोर्ट में मामले से जुड़े वकीलों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चेंबर में सिर्फ 5 मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत दी जा रही है।

चीफ ने कहा कि पत्रकारों को अहम केस पर जानकारी देने की कोशिश की जाएगी। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। तापमान की जांच के बाद ही परिसर के अंदर एंट्री मिल पा रही थी। सुप्रीम कोर्ट का कामकाज फिलहाल सीमित कर दिया गया है। आज सिर्फ छह बेंच बैठी, जिनके सामने कुल 72 केस ही लगे थे। आज जस्टिस अरुण मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यधिक भीड़ और जगह की कमी पर कहा कि कोर्ट के पास इतनी जगह नहीं है कि हम कोरोना वायरस से लड़ सकें। उन्होंने कहा कि हाईकोर्टों में सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा जगह और बड़े कोर्ट रूम हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version