नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में जुटे तमाम लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनता को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, कई लोग विभिन्न कहानियां साझा कर बता रहे हैं कि कैसे भारत कोविड-19 का मुकाबला कर रहा है। यह निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे सभी डॉक्टरों, नर्सों, नगरपालिका कर्मचारियों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोराना से निपटने को हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे वहां बाहर लोगों की मदद कर रहे हैं। हम हमेशा उनके योगदान की कद्र करेंगे। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न अधिकारी काम कर रहे हैं। लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

मोदी ने कहा कि गैर-आवश्यक यात्रा से बचना और सामाजिक मेलजोल को कम करना स्वागत योग्य कदम है। जिम्मेदार नागरिक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि हमारे नागरिक कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जो दूसरों के जीवन को खतरे में डाले।

उन्होंने कहा कि यह सभी की एकजुट और समन्वित प्रतिक्रिया है। यह ऐसी स्थितियों में हमारे राष्ट्र की मजबूत भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सब स्वस्थ रहें और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उनकी उचित देखभाल हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version