गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझने गांव में शनिवार दोपहर में संकरी नदी में नहाने के दौरान बाढ़ आ जाने से एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। एक गम्भीर रूप से घायल है। इसी थाना क्षेत्र में एक अन्य की मथुरा चौधरी की मौत नदी के तेज बहाव में बहने से हो गयी।दोनो की मौत शनिवार को दोपहर में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंझने गांव के चार बच्चे नहाने के लिए गांव के बगल से गुजरने वाली सकरी नदी गए हुए थे। नहाने के दौरान अचानक से नदी में बाढ़ आ गयी और पानी की गति काफी तेज हो गयी जिसमे सभी बच्चे बहने लगे। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता और सूझ बूझ से तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक बच्ची पानी की तेज बहाव में बह कर काफी दूर चली गयी। कुछ देर के बाद उस बच्ची को केंदुआडीह के पास से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका बच्ची की पहचान रुकसाना प्रवीण( नेहा) ( 13) पिता सगीर आलम के रूप में की गयी है।

इधर पानी मे डूबने से घायल एक बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया गया। इधर नगवां पंचायत के मथुरा चौधरी पिता स्व भूखन चौधरी उम्र 55 वर्षीय अपने घर से नदी के तरफ खेत देखने के लिए गया हुआ था तभी अचानक नदी में नहाने के लिए चला गया जिसके बाद नदी में बह गया जिसके बाद परिजनों ने कुछ दूरी पर देखा तो नदी से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version