रामगढ़। जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना टोला केतारी गांव में पुलिस दल पर जानलेवा हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार की शाम गिरफ्तार सभी 26 आरोपितों को जेल भी भेजा गया है।

इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 25 आरोपितों को कोरोना जांच के बाद जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपित के घायल होने की वजह से उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है। केतारी गांव में रावण दहन कार्यक्रम नियम के विरुद्ध आयोजित किया गया था। जिसे रोकने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा और रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे थे।

 

उन लोगों ने जब लोगों को मना किया तो गांव वाले शायद योजनाबद्ध तरीके से वहां एकजुट होकर अपना काम कर रहे थे। वहां सभी लोग लाठी और डंडे से लैस थे। जिस स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हो रहा था शायद वहां पहले से ही भारी मात्रा में पत्थर भी रखे गए थे। पुलिस की मौजूदगी उन लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि उन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिस तरीके से पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पीटा गया है, पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीण पहले से ही काफी गुस्से में थे। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कांड संख्या 136/2021 दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी में 71 ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही लगभग 250 अज्ञात लोगों के इस हमले में शामिल होने की संभावना जताई गई है। जिस तरीके का मजमा गांव में लगा हुआ था, उसमें आसपास के गांव के लोग भी शामिल थे। एसपी ने बताया कि अभी गांव में लगातार छापेमारी चल रही है। दर्जनों लोग घर में ताला बंद कर फरार हो चुके हैं। कई घरों में सिर्फ बुजुर्ग मौजूद हैं। इससे यह बात भी स्पष्ट होती है कि पुलिस पर हमला करने वालों में उनके परिजन भी शामिल थे। पुलिस की कार्रवाई से डरकर वे सभी लोग फरार हो चुके हैं लेकिन पुलिस भी इस बार चुप नहीं बैठने वाली है। जो लोग भी पुलिस पर जानलेवा हमला करने में शामिल थे उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version