रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। पंचायती राज विभाग की कार्रवाई भी तेज हो गई है। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने दिसंबर माह के अंत में चुनाव होने के संकेत दिए हैं।
इस संबंध में आलम ने कहा है कि राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। दिसंबर माह के अंत तक इसकी तैयारी होने की संभावना है। विभाग इसे लेकर रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसे लेकर विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। विभाग में इसको लेकर आवश्यक संलेख तैयार हो रहा है। आलम ने कहा की रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 2020 में ही राज्य में पंचायत चुनाव होना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से चुनाव नहीं हो सका। ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं को छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था लेकिन छह माह की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया जा सका। ऐसे में फिर से पंचायती राज संस्थाओं को एक्सटेंशन दिया गया है।