खूँटी। जिले के व्यवहार न्यायालय में आज पाँच दिवसीय मेडिएसन ड्राइव कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान झारखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में 05 दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में पारिवारिक विवाद के इस 05 दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में कुल 05 मामले का निपटारा किया गया। जिसकी मध्यस्थता केन्द्र में अधिवक्ता धनिक गुड़िया और अनीता वर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें आज अंतिम दिन 01 मामले में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता कराया गया। डालसा अध्यक्ष न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने बताया कि जनसामान्य अपने पारिवारिक विवाद का निपटारा मध्यस्थता व्यवहार न्यायालय में आकर डालसा के द्वारा निशुल्क सुलह समझौता के आधार पर समाप्त करवाएँ और विवादों में लगने वाले समय एवं अत्यधिक खर्च की बचत करें।

आज मेडिएशन ड्राइव के अन्तिम दिन में पारीवारिक विवाद के मामले पर एक युगल दम्पत्ति के पारीवारिक मामले सुलह पर सुलह कराया गया। जो कि लड़की के द्वारा याचिका में मारपीट और प्रताड़ना का मुकदमा दायर किया गया था। और इसपर केश चल रहा था। जिसमें इस पारीवारिक विवाद का मामला डालसा के पास आने से निशुल्क सुलह कराया गया। जिसमें लड़की के नाम लड़का पक्ष को 8 लाख रु. देने पर सहमति बनी। इसपर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार, अवनीश भारद्वाज आदि ने सहयोग किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version