लातेहार। होमगार्ड के रूप में चयनित होने के तीन साल बाद भी बहाली नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को लगभग एक घंटे तक समाहरणालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिया। पदस्थापना की मांग को लेकर अभ्यर्थी गेट पर ही धरना पर बैठ गए, जिससे समाहरणालय में वाहनों का आवागमन ठप हो गया। यहां तक कि एसपी प्रशांत आनंद को भी गेट के बाहर ही वाहन लगाकर पैदल कार्यालय तक जाना पड़ा। अभ्यर्थी इतने उग्र थे कि वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थे। अभ्यर्थी मुकेश कुमार, विनोद कुमार, विवेक कुमार आदि ने कहा कि 3 साल पूर्व जिले में होमगार्ड की बहाली निकाली गई थी। वे लोग बहाली की सभी प्रक्रिया को पूरी कर लिए थे लेकिन तीन साल के बाद भी उनकी पदस्थापना नहीं की गई। जब भी वह लोग अधिकारियों से मिलते हैं तो सिर्फ आश्वासन देकर भगा दिया जाता है। मजबूरी में उन लोगों को यह कदम उठाना पड़ा। जब तक उनकी मांग को पूरी नहीं करी जाती तब तक वे लोग जाम नहीं हटाएंगे। बाद में सीओ हरीश कुमार और थाना प्रभारी नरेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे। इसके बाद काफी मेहनत के बाद अभ्यर्थी माने और जाम हटाए।
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में लगभग 200 होमगार्ड जवानों की पद स्थापना की जानी है। इसके लिए जवान चयनित भी हो गए हैं, लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद अभी तक बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version