रामगढ़। मध्य प्रदेश के कैलाश का शव शनिवार को कुजू ओपी क्षेत्र के मुड़पार गांव के जंगल में मिला है। इस मामले की पुष्टि ओपी प्रभारी भरत पासवान ने की है। कुज्जू ओपी प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध लग रही है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही दुर्घटना की बिंदु पर भी जांच की जा रही है। भरत पासवान ने बताया कि मृत युवक की पहचान मध्य प्रदेश के देवास जिले के माइनाश्री इटावा निवासी डेविड मुंडा के रूप में हुई है। मुरपा के जिस जंगल के पास युवक का शव मिला है, वहां पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है। युवक के सर पर गहरी चोट लगी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि डेविड मुंडा रामगढ़ जिले में झारखंड कोलियरी के ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे एक अधिकारी शिवदत्त खिजुरिया के घर आया हुआ था। शिवदत्त खिजुरिया ने पुलिस को बताया कि डेविड उनके बेटे के साथ धनबाद के आईएसएम संस्थान में पढा हुआ है। वह अक्सर उनके घर आता जाता रहता था। शुक्रवार की रात उसने स्कूटी लेकर घूमने की बात कही। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो लोगों ने उसकी खोजबीन भी की। एएसआई ने बताया कि डेविड झारखंड कोलियरी से मुरपा कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि दोनों स्थानों के बीच की दूरी लगभग 12 किलोमीटर की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह रविवार तक रामगढ़ पहुंचेंगे। ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की स्कूटी अनियंत्रित हुई होगी और उसने सड़क के किनारे बड़ी चट्टान में जोरदार टक्कर मार दी होगी। जिससे उसके सिर पर गंभीर गंभीर चोट आई है। तेज चोट लगने से ही उसकी मौत हुई होगी। लेकिन उन्होंने यह भी संदेह जताया है कि यह मामला हत्या भी हो सकता है।