खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के इकलौते बिरसा महाविद्यालय के साईंस ब्लॉक में आज विद्यार्थियों के बीच मानसिकता जांच और उनके सकारात्मक विकास के लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 4 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य समिति खूंटी के द्वारा दिशा कॉलेज साइंस ब्लॉक के विद्यार्थियों के बीच ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के साथ प्रतियोगिता दिया गया। जिसमें 53 विद्यार्थी सहभागी हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेश्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेरमन कुल्लू कीड़ो विशेष रूप से उपस्थित हुई। उन्होंने बताया कि दिशा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मानसिक विकास हेतु ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। प्रतियोगिता में सहभागी होने से बच्चों में सकारात्मक विकास होगा।
इस आयोजन में भूगोल, गणित, जन्तु विज्ञान, के 53 विद्यार्थी भाग लिया जिसमें विजय महतो को प्रथम हरीश ग्रुप को द्वितीय और कुमारी रश्मि को तीसरा स्थान मिला। सभी को डॉ जेरमन कुल्लू कीड़ो, डॉ पुष्पा केरकेट्टा और प्रो जे. एम. यादव ने प्रशस्ति पत्र और कप देकर पुरस्कृत किए। क्रम में उपस्थित एनटीसीपी के जिला परामर्शी रोहित जॉन तिग्गा, पूनम एक्का, प्रभा केरकेट्टा, राजकुमार गुप्ता सहयोगी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाते हुए एनटीसीपी के प्रशिक्षक पूनम एक्का ने बताया कि ने शारीरिक स्वस्थता के साथ मानसिकता का भी स्वस्थ होना जरुरी है। विद्यार्थियों में सभी की अलग-अलग मानसिकता होती है। लेकिन लक्ष्य अनुकूल मानसिकता का विकसित करने के लिए सलाह, संस्कार और सहयोग की आवश्यकता होती है। ताकि मनुष्य में सकारात्मक मानसिक विकास हो सके।
कार्यक्रम में बिरसा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जेरमन कुल्लू कीड़ो, डॉ पुष्पा केरकेट्टा, जिला परामर्शी, एनटीसीपी की सोशल वर्कर पूनम एक्का, जिला कार्यक्रम सहायक प्रभा केरकेट्टा, प्रो. सुरेंद्र मोहन यादव, राजकुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
Show
comments