खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के इकलौते बिरसा महाविद्यालय में एमए का रिजल्ट आने के बाद इतिहास विभाग के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विदायी दिया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ जेरमन कुल्लू कीड़ो ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की। इसके पहले जुनियर विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जुनियर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित समारोह में डॉ एसएसएन हैदर, डॉ ए तिग्गा, डॉ यू सी तिवारी, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, पूनम तियू, एस एम यादव, आदि को पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्यार्थियों ने सम्मानित किया।
बिरसा महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमती कीड़ो ने कहा कि महाविद्यालय केवल पढ़ाई करने का मंदिर नहीं बल्कि इससे व्यवहारिक ज्ञान पाने का जगह है। इतिहास केवल लड़ाई , शासन और शासकों की स्थिति को जानने मात्र का विषय ही नहीं बल्कि अपनी साहित्य और संस्कृति का उदभव और बीते हुए कल की जानकारी दिया जाता है। इससे अपने कल को भी ठीक किया जा सकता है। सुरेंद्र मोहन यादव ने कहा कि विद्यालय की सफलता तब सफलता कही जाती है, जब उसके छात्र सफल होते हैं।


जिले के पहली सत्र 2019में एम.ए. की पढ़ाई का पहला सत्र में पहली बार रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें खूंटी के छात्र-छात्राएंँ बिरसा महाविद्यालय से परीक्षा में उत्तीर्ण होकर काफी खुश हैं।
इस विदाई समारोह में छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें बिरसा कॉलेज के स्नातकोत्तर के संयुक्त टॉपर विपिन बारला और गुंजन कोनगाड़ी तथा तृतीय स्थान प्राप्त की प्रीति कुमारी को बिरसा कॉलेज की प्राचार्या जेरमन कुल्लू कीड़ो, इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव और डॉ अस्मिता तिग्गा द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशीष कुमार प्रभुदान सांवरिया, कार्यक्रम में मुख्य योगदान महेश साहू, विशाल कुमार लहरी, अमित कुमार, रोहित कुमार और कृतिका किशन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया l

Show comments
Share.
Exit mobile version