रांची। पारा शिक्षकों की समस्या को लेकर हुई पहली बैठक में शिक्षा मंत्री ने बिहार के तर्ज पर स्थायीकरण और नियमावली की बात कही थी। साथ ही इसके अन्य मांग की भी नियमावली तैयार करने का आदेश दिया था।

बता दें कि नियमावली कुछ दिन पहले ही बनकर फाइनल हुई है, जिसे लेकर कल यानि बुधवार को शिक्षा मंत्री ने बैठक बुलाई है।

इस बैठक में ठोस निर्णय लिए जा सकते हैं, क्योंकि शिक्षा मंत्री नहीं चाहेंगे की पारा शिक्षकों को ज्यादा इंतेजार करना पड़े।

वहीं, हेमंत सरकार शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस पर एक बड़ी घोषणा करने वाली है। सूत्रों के हवाले से इस बात की संभावना है की सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

शिक्षा मंत्री ने कहा था कि, ” आगामी बुधवार को विधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुनः इस मुद्दे पर ठोस निर्णय हेतु बैठक होगी। क्रमशः 18 अगस्त के दिन एक बार फिर अधिकारियों एवं पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अंतरिम निर्णय की ओर रूपरेखा तैयार की जाएगी।”

Show comments
Share.
Exit mobile version