धनबाद के नक्सल प्रभावित टुंडी और मनियाडीह इलाके में आए दिन गजराज के उत्पात की देखने को मिलता है। हाथी के हमले में लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। कुछ महीने पहले ही हाथी के हमले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
शौच के लिए निकली थी महिला तभी हाथी ने कर दिया हमला
शनिवार देर रात भी हाथी ने उत्पात मचाया है। जब रात तकरीबन 11 बजे महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली और हाथी ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक हाथी झुंड से बिछड़ गया है और उसी ने यह हमला देर रात महिला पर किया है। हाथी ने महिला पर हमला करते हुए उसके बाएं हाथ को शरीर से अलग कर दिया है। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग और थाना को दी गई। इसके कुछ देर बाद देर रात करीब 2 बजे महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज के लिए लाया गया, जहां महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
‘हाथी के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी’
महिला के बेटे प्रेम मंडल ने बताया कि हाथी आने की सूचना पर वह लोग मशाल आदि लेकर घर के बाहर जलाते हैं। लेकिन इस हाथी के बारे में किसी प्रकार की पहले से कोई सूचना नहीं थी। जिस कारण इस प्रकार की घटना घट गई। जिले में लगातार कई वर्षों से हाथी के हमले में लोगों की जान जा रही है और लोग घायल भी हो रहे हैं।