रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रांची में जहां कुछ दिन पहले प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था वहीं अब 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। त्योहारी सीजन और पिछले दिनों में हुई लगातार बारिश का असर अब हरी सब्जियों पर दिख रहा है।

प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। टमाटर जहां 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा रांची में भिंडी 40 और फूलगोभी 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दूसरी ओर रांची में पेट्रोल भी महंगा हो गया है। रांची में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल बहुत ही जल्द 100 रुपये तक पहुंच जाएगा। रांची में अभी डीजल 99 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version