लातेहार।
पलामू-लातेहार के सीमावर्ती बरवाडीह थाना क्षेत्र के औरंगा नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गये। इसमें 2 बच्चों की मौत हो गयी। दोनों के शव को बुधवार सुबह बरामद किया गया जबकी तीन बच्चों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी।
बताया गया है कि मंगलवार देर शाम नहाने गये पांच बच्चे डूब गये, बुधवार सुबह गांववालों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को नदी से निकाला। दोनों बच्चों के शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर छेचानी के पास एक पत्थर में दबे मिले। बच्चों की पहचान बेतला निवासी नजीब हैदर (9)और आकिब रजा (10) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह और थाना प्रभारी दिनेश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।
बताया गया है कि बेतला गांव के कुछ बच्चे पलामू किला मार्ग में स्थित असुर बांध के पास औरंगा नदी में नहाने गए थे। तभी वे पानी की तेज धार में बहने लगे। इस दौरान तीन बच्चे तैर कर किसी तरह किनारे पहुंच गये। वहीं दो बच्चे डूब गए।

Show comments
Share.
Exit mobile version