ब्रासिलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स के बिजनेस फोरम में संगठन का भावी रोडमैप दिया और साथ ही सदस्य देशों को भारत में निवेश करने का न्योता दिया। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता के साथ व्यापार के लिए अनुकूल माहौल है। वह देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर का बनाना चाहते हैं, इसलिए आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सदस्य देशों से भारत में अपनी उपस्थिति बनाने का आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि विश्व की आर्थिक व्यवस्था में ब्रिक्स देशों का योगदान पचास फीसदी है और मंदी के बावजूद इन देशों ने आर्थिक विकास को गति दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम को सराहा और कहा कि व्यापार को आसान बनाने से परस्पर व्यापार और निवेश बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने अगले ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पांच क्षेत्रों की पहचान करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स देश अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता के लिए मशहूर हैं, इसलिए मानव संसाधन के दोहन और सामाजिक सुरक्षा समझौता पर विचार करना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version