हजारीबाग। एनएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय पटना एवं यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में युवा विषयक एक दिवसीय ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न हो गया। ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एनएसएस नई दिल्ली निदेशालय के सहायक कार्यक्रम सलाहकार डॉ केके कर ने कहा कि देश में पांच करोड़ युवाओं को जोड़कर युवा योद्धा के रूप में तैयार किया जाएगा। ये युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार समेत समुदाय की सुरक्षा करने में सहायक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक पियूष परांजपे ने कहा कि एनएसएस में अपनी सराहनीय भूमिका से झारखंड आईकाॅन बनेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध युवा योद्धा बनकर हाथ बटाएं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए झारखंड राज्य के एसएनओ डाॅ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में व्हाट्सएप के माध्यम से पांच लाख युवा योध्दा बनकर अपने परिवार एवं समुदाय की सुरक्षा करेंगे। पूरे भारत में पांच करोड़ युवाओं को युवा योद्धा के रूप में जोड़ना है तथा इसे झारखंड में अभियान के रूप में लेते हुए प्रत्येक स्वयंसेवक कम – से – कम दस युवाओं को व्हाट्सएप से युवा योध्दा के रूप में जोड़ने के लिए जागरूक करेंगे। झारखंड राज्य यूनिसेफ के कम्युनिकेशंस ऑफिसर आस्था अलंग ने कहा कि युवा योद्धा में जुड़ने के लिए 080 – 6601 9225 पर मिस्ड कॉल अथवा व्हाट्सएप पर YWA टाइप कर 96504 141 41 पर भेजेंगे। इसके बाद संबंधित स्वयंसेवक को पांच कार्य पूरा करने के लिए दिया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन निर्गत किए जाएंगे, जो पूर्व वर्ष के भांति आई गॉट ऐप से स्वयंसेवक प्रमाण पत्र प्राप्त करते थे।

कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम संयोजक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने कहा कि युवा योद्धा निर्माण में जिला नोडल पदाधिकारी, प्रोग्राम ऑफिसर तथा स्वयंसेवक सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के समन्वयक डाॅ दारा सिंह गुप्ता समेत जिला नोडल पदाधिकारियों में साहिबगंज से रंजीत कुमार सिंह, गुमला से डॉ कंचन कुमार, पलामू से डॉ दिलीप राम, हजारीबाग से कार्यक्रम समन्वयक की अनुमति से भोला नाथ सिंह, रांची से डॉ कमल कुमार बोस ने जिले में एनएसएस की विकासशील गतिविधियों का जिक्र किया। प्रश्नोत्तरी सत्र का संचालन डॉ प्रियंका सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दारा सिंह गुप्ता ने किया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार से जिला नोडल पदाधिकारियों में डॉ खेमलाल महतो, डॉ फहीम अहमद, सौरभ शर्मा, डॉ संजीव कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सरिता सिंह, मधुश्रीसेन सान्याल, डॉ बीआर दास, डॉ फहीम अहमद स्वयंसेवकों में अभिषेक रंजन, शुभ्रा कुमारी, शशिकांत, ज्योति जारिका, सभ्यता भूषण समेत कई उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version